रविवार 2 मार्च 2025 को रमज़ानुल मुबारक की पहली तारीख़ को तेहरान में इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता की मौजूदगी में क़ुरआन से उंस की महफ़िल का आयोजन हुआ जिसमें मुल्क के बड़े क़ारियों, हाफ़िज़ों और क़ुरआन के नुमायां उस्तादों ने शिरकत की।