दुनिया की धारा हक़ के अधिकार और सुधार की ओर बढ़ रही है। इसमें शक की गुंजाइश नहीं है। सभी पैग़म्बर और महापुरुष इसलिए आए ताकि इंसान को उसी असली रास्ते की ओर ले जाएं कि जब वह उसमें पहुंच गया तो बिना किसी रुकावट के इंसान की सभी सलाहियतें सामने आ सकती हैं। यह चीज़ इमाम महदी अलैहिस्सलाम के दौर में कि उन पर हमारी जानें क़ुर्बान हों, अमली होगी।
इमाम ख़ामेनेई
02/12/2000