हमें हज़रत मासूमा-ए-क़ुम से अपनी क्षमता भर फ़ैज़ हासिल करना चाहिए। आप इमाम की बेटी हैं। इमाम की बेटी, इमाम की बहन, इमाम की फुफी। यह कितना अज़ीम मर्तबा है?! आपके ज़ियारतनामे में हैः ऐ फ़ातेमा मासूमा! आप बहिश्त में जाने के लिए हमारी शिफ़ाअत कीजिए! क्योंकि अल्लाह की बारगाह में आप बड़ी अज़ीम शान व स्थान की मालिक हैं। इमाम ख़ामेनेई 19 जुलाई 1992
कीवर्ड्ज़