हम शाबान के महीने में, इबादत, तवस्सुल और मुनाजात के महीने में दाख़िल हो चुके हैं। “और जब मैं तुझ से दुआ करूं तो मेरी दुआ सुन ले, जब मैं तुझे पुकारूं तो मेरी निदा पर तवज्जहो फ़रमा।” (मुनाजाते शाबानिया) अल्लाह से मुनाजात का मौसम, इन पाकीज़ा दिलों को अज़मतों और नूर के ख़ज़ाने से जोड़ देने का मौसम। इसकी क़द्र करना चाहिए।
इमाम ख़ामेनेई
12 जून 2013