इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने इंटैलीजेंस मंत्री, उपमंत्री और इस मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाक़ात में बल दिया कि मुश्किलों का हल सिर्फ़ और सिर्फ़ इंक़ेलाब के उसूलों की पाबंदी में है।
इसी तरह उन्होंने इंटैलीजेंस मंत्रालय में इंक़ेलाबी कार्यशैली के बाक़ी रहने को इस मंत्रालय की आग़ाज़ से अब तक की सबसे अहम ख़ुसूसियत बताया और सरकारों के साथ सहयोग को इस मंत्रालय का फ़रीज़ा क़रार दिया।