11/11/2023
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने संविधान के आर्टिकल 110 के पहले अनुच्छेद के तहत एक्सपीडिएंसी डिसर्नमेंट काउंसिल से विमर्श के बाद समुद्री विभाग से संबंधित जनरल डेवलप्मेंट पॉलीसियों का नोटिफ़िकेशन अमली जामा पहनाने के लिए तीनों पालिकाओं के प्रमुखों और इसी तरह एक्सपीडिएंसी डिसर्नमेंट काउंसिल के प्रमुख को जारी कर दिया।
ताज़ातरीन