27/03/2025
नए ईरानी साल के आग़ाज़, ईदुल फ़ित्र और इस्लामिक रिपब्लिक की सालगिरह के मद्देनज़र, इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने न्यायपालिका प्रमुख की तरफ़ से कुछ क़ैदियों की सज़ा को माफ़ करने, या कम करने या बदलने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी। यह अलग अलग अदालतों से सज़ा पाने वाले क़ैदी हैं।
ताज़ातरीन