ईरानी क़ौम ने इस मुबारक महीने के आख़िरी जुमे को एक बड़ा कारनामा अंजाम दिया और अवाम की इस रैली से दुनिया को अनगिनत संदेश पहुंचे। जिन लोगों को हमारी क़ौम को समझने की ज़रूरत है उन्हें तेहरान और दूसरे छोटे बड़े शहरों में आप अज़ीज़ लोगों की इस शानदार रैली से बहुत से संदेश पहुंचे।

कीवर्ड्ज़