ज़माने की उम्मीद, इमाम महदी के बारे में ऐसी बातें कही गयीं जो किसी भी पैग़म्बर, औलिया और इमामों के बारे में नहीं कही गयीं और वह यह है कि ʺज़मीन को उसी तरह अद्ल व इंसाफ़ से भर देंगे जिस तरह वह ज़ुल्म व जौर से भरी होगी।ʺ किसी भी पैग़म्बरे के बारे में ऐसी बात नहीं कही गयी है। अल्लाह ने यह बड़ी फ़ज़ीलत उन्हीं से मख़सूस की है, यह उपमा सिर्फ़ उन्हीं के लिए है। इमाम ख़ामेनेई 02/06/2015
कीवर्ड्ज़