"अवाम की भागीदारी से उत्पादन में छलांग" के नारे वाले मौजूदा हिजरी शम्सी साल में प्राइवेट सेक्टर की उपलब्धियों और क्षमताओं को सार्वजनिक स्तर पर पेश करने के लिए मंगलवार 21 जनवरी 2025 को "तरक़्क़ी के ध्वजवाहक" के नाम से तेहरान में एक नुमाइश का आयोजन हुआ है। इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने इस नुमाइश का मुआयना किया।
कीवर्ड्ज़