इमाम महदी अलैहिस्सलाम (अल्लाह उन्हें जल्द ज़ाहिर करे) की हुकूमत, सही मानी में अवाम की हुकूमत होगी। मतलब यह कि वह लोगों के ईमान, संकल्प और सहयोग पर आधारित होगी। इमाम महदी, अकेले ही दुनिया को न्याय व इंसाफ़ से नहीं भर देंगे, वह मोमिनों की मदद और उनके सहारे से पूरी दुनिया में पाकीज़ा न्याय को क़ायम करेंगे और वह सौ फ़ीसदी अवाम की हुकूमत क़ायम करेंगे।
इमाम ख़ामनेई
22/10/2002