(ये लोग) जो ख़ाली हाथ, क़ाबिज़ ज़ायोनी सरकार और उसके समर्थकों यानी अमरीका की साम्राज्यवादी ताक़त के ख़िलाफ़ उठ खड़े हुए हैं और उनकी मांग यानी हमास की सरकार का साथ छोड़ने के मुतालबे को पांव तले रौंद दिया है। अल्लाह का दुरूद व सलाम हो इस महान व साबित क़मद क़ौम, ग़ज़ा के अवाम और हमास की सरकार पर जिन्होंने क़ुरआन मजीद की अमर आयतों की व्यवहारिक व्याख्या पेश कर दी।
इमाम ख़ामेनेई
7 दिसम्बर 2008