मरहूम राष्ट्रपति हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन रईसी और उनके साथियों की शहादत जैसी मौत के बाद इराक़ी प्रधान मंत्री मोहम्मद शिया अस्सूदानी ने बुधवार 22 मई 2024 को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से तेहारन में मुलाक़ात की।