इस साल #क़ुद्स_दिवस पिछले बर्सों से अलग है। पिछले ‎रमज़ान और इस साल रमज़ान के महीने में फ़िलिस्तीनियों ने ‎बड़ी क़ुरबानियां दीं और दे रहे हैं। ज़ायोनी हुकूमत भी जुर्म की ‎हदें पार कर रही है और अमरीका व यूरोप उसकी मदद कर रहे ‎हैं। ‎इमाम ख़ामेनेई 26 अप्रैल 2022