16/12/2025
अलबुर्ज़ प्रांत के 5580 शहीदों पर सेमिनार के प्रबंधकों ने 16 दिसम्बर 2025 को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने शहीदों की याद में सेमिनारों के आयोजन के मक़सद पर रौशनी डाली और कुछ निर्देश दिए।
ताज़ातरीन