08/11/2025
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने 22 अक्तूबर 2025 को आयतुल्लाह मीरज़ा मोहम्मद हुसैन नाईनी को श्रद्धांजलि पेश करने की कान्फ़्रेंस के प्रबंधकों से मुलाक़ात में आयतुल्लाह नाईनी की इल्मी शख़्सियत के अहम पहलुओं पर रौशनी डाली।
ताज़ातरीन