01/10/2024
इस्लामी क्रांति के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई की नुमाइंदगी में हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन मरवी, तबस शहर की एक खदान में हुई दुर्घटना की ताज़ा स्थिति की जानकारी हासिल करने और दुर्घटना में मरने वालें के परिवारों से हमदर्दी व संवेदना जताने के लिए तबस पहुँचे हैं।