08/01/2025
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने बुधवार 8 जनवरी 2025 की शाम को इराक़ी प्रधानमंत्री मोहम्मद शियाअ अस्सूदानी से मुलाक़ात में मुल्क के निर्माण और सुरक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा उठाए गए अच्छे क़दम की सराहना करते हुए कहा कि इराक़ जितना विकसित और जितना ज़्यादा सुरक्षित व शांतिपूर्ण होगा, इस्लामी गणराज्य ईरान के हित में उतना ही बेहतर है।  
30/07/2024
इराक़ी प्रधान मंत्री जनाब मोहम्मद शियाअ अस्सूदानी और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार 30 जुलाई 2024 की शाम को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से तेहरान में मुलाक़ात की।
ताज़ातरीन