इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने गुरुवार को सीरिया के राष्ट्रपति जनाब बश्शार असद और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात में, रेज़िस्टेंस को सीरिया की नुमायां पहचान बताया और कहा कि इलाक़े में सीरिया की विशेष पोज़ीशन भी इसी नुमायां पहचान की वजह से है जिसे बाक़ी रहना चाहिए।