23/05/2024
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने बुधवार की शाम लेबनान के संसद सभापति नबीह बेर्री से मुलाक़ात में इस दुर्घटना पर लेबनानी सरकार और क़ौम की ओर से संवेदना व हमदर्दी के इज़हार पर शुक्रिया अदा किया और कहा कि लेबनान में आम शोक का एलान, दोनों मुल्कों की ज़बरदस्त समरसता को चित्रित करता है और अपने लेबनानी भाइयों और जनाब हसन नसरुल्लाह साहब से हम अपने संबंध को रिश्तेदारी और बंधुत्व का संबंध समझते हैं।
ताज़ातरीन