22/05/2024
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने बुधवार 22 मई 2024 की शाम को क़तर के शासक शैख़ तमीम बिन हमद बिन ख़लीफ़ा आले सानी और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात में हालिया कटु घटना पर क़तर की संवेदना और हमदर्दी का शुक्रिया अदा करते हुए दोनों मुल्कों के तरक़्क़ी की राह पर चलते रहने पर बल दिया।
ताज़ातरीन
न्यायपालिका के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ात में रहबरे इंक़ेलाबः

पश्चिमी ह्यूमन राइट्स के उसूलों की त्रुटियां सारी दुनिया के सामने हैं और उन्हें बुनियाद नहीं बनाना चाहिए।