23/05/2024
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता सैयद अली ख़ामेनेई ने बुधवार की शाम ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति क़ैस सईद और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात में हालिया दुर्घटना के बारे में ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति के बंधुत्व के जज़्बात का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति और उनके साथ कई बड़े अधिकारियों को खो देने की घटना बहुत कठिन है लेकिन राष्ट्रपति काल के दौरान हमने इस बात को देखा है कि अल्लाह की हिकमत की बुनियाद पर और अवाम के सब्र व दृढ़ता से कड़वी घटनाएं तरक़्क़ी और कामयाबी का आधार बनी हैं।
ताज़ातरीन