तेहरान में ईदे फ़ित्र की मुख़्य नमाज़ इमाम ख़ुमैनी मुसल्ला में बुधवार की सुबह अवाम की बड़ी तादाद की शिरकत से इस्लामी इंक़ेलाब के नेता सैयद अली ख़ामेनेई की इमामत में अदा की गयी।
रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने 10 अप्रैल 2024 को ईदुल फ़ित्र के दिन इस्लामी शासन व्यवस्था के अधिकारियों, इस्लामी देशों के राजदूतों और अवामी तबक़ों से मुलाक़ात में अपनी तक़रीर में ईदुल फ़ित्र, रमज़ानुल मुबारक और ग़ज़ा जंग के बारे में बात की। (1)
तेहरान के इमाम ख़ुमैनी मुसल्ला काम्पलेक्स में 10 अप्रैल 2024 को ईदुल फ़ित्र की नमाज़ अदा की गई। नमाज़ के ख़ुतबों में रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने रमज़ानुल मुबारक की ख़ास रूहानी फ़ज़ा के बारे में बात की और ईरान के दूतावास पर इस्राईल के हमले के बारे में अहम एलान किया। (1)