इस्लामी गणराज्य ईरान की आर्मी की समुद्री सेना के कुछ कमांडरों और अधिकारियों ने आर्म्ड फ़ोर्सेज़ के सुप्रीम कमांडर आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मुलाक़ात की।
28 नवम्बर 2023
इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता ने मुल्क में समुद्रों की बड़ी क्षमताओं और मौक़े से फ़ायदा उठाए जाने का कल्चर डेवलप करने पर ताकीद की। सोमवार को ईरान में नौसेना दिवस पर, इस्लामी जुम्हूरिया ईरान की (फ़ौज की) नौसेना के कुछ कमांडरों ने आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई से मुलाक़ात की जिसमें आपने समुद्रों की बड़ी क्षमताओं और मौक़े से फ़ायदा उठाए जाने का कल्चर डेवलप करने पर ताकीद की।