अल्लाह का करम और उसकी ताक़त हर चीज़ को अपने घेरे में लिए हुए है, इसका मतलब यह है कि जब वह कहता है कि दुआ करो तो उसने फ़ैसला कर लिया है कि वह उस दुआ को क़ुबूल करेगा। यह अल्लाह का वह वादा है जो सूरए बक़रह की आयत नंबर 186 में बयान हुआ हैः “और जब मेरे बंदे आपसे मेरे बारे में सवाल करें तो (आप कह दें) मैं यक़ीनन क़रीब हूं जो कोई पुकारने वाला मुझे पुकारता है तो मैं उसकी दुआ व पुकार को सुनता हूं और जवाब देता हूं।” यह अल्लाह का निश्चित वादा है यानी अल्लाह हर दुआ को क़ुबूल करता है यह अल्लाह का वादा है। अलबत्ता हर वादे की शर्तें भी होती हैं। इमाम ख़ामेनेई 25/12/1998
कीवर्ड्ज़