हालिया थोपी गयी जंग के शहीदों के चेहलुम का प्रोग्राम मंगलवार 29 जुलाई 2025 को तेहारन के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में आयोजित हुआ, जिस में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता, शहीदों के घर वालों, कुछ सिविल और सैन्य अधिकारियों और आम लोगों ने शिरकत की।