जो भी अमरीका और कुछ दूसरे मुल्कों में मानवाधिकार के सपोर्ट के दावों के झूठे होने को आँखों से देखना चाहता है, वह स्रेब्रेनिका के वाक़यों को देखे। जो भी सुरक्षा परिषद की अयोग्यता को देखना चाहे, जो क़ौमों की सुरक्षा के नाम पर वजूद में आयी है, वह स्रेब्रेनिका को देखे। इमाम ख़ामेनेई 12 जूलाई 1995
कीवर्ड्ज़