दरस-ए-अख़लाक़ः व्यक्तिगत मामलों में दूसरों के साथ नर्मी से काम लेना चाहिए
यह अख़लाक़, एक गाइडलाइन के तौर पर हमको हमेशा मद्देनज़र रखना चाहिए, इस्लामी अख़लाक़ से काम लें, इंकेसारी अपनाएं, दरगुज़र करना सीखें, ये सब इस्लामी अख़लाक़ है। अपने व्यक्तिगत मामलों में नर्मी से काम लेना चाहिए। अवाम के मसलों, लोगों के अधिकारों से जिस चीज़ का संबंध है, उसमें नहीं, यहाँ नर्मी जायज़ नहीं है। लेकिन व्यक्तिगत मामलों में नर्मी से काम लेना चाहिए।
इमाम ख़ामेनेई
24/10/2021