क़ुरआन मजीद की इक्तालीसवीं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वालों और क़ुरआन मजीद के कुछ हाफ़िज़ों, क़ारियों और शिक्षकों ने 2 फ़रवरी 2025 की सुबह तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई से मुलाक़ात की।