रजब का महीना पाक मूल्यों और मानदंडों से क़रीब होने का एक मौक़ा है और इसी तरह ख़ुद में सुधार का एक अच्छा मौक़ा है। ये दिन, जो हमारी रवायतों में नुमायां दिनों के तौर पर बयान हुए हैं, ये सब मौक़े हैं और हर मौक़ा, एक नेमत है और हर नेमत के लिए शुक्र ज़रूरी है। रजब का महीना इन्हीं नेमतों में से एक है। इसके बाद शाबान का अज़ीम महीना है और वो भी एक दूसरी नेमत है और ये दोनों महीने तौहीद को मानने वालों और आत्मज्ञानियों की नज़र में पाक रमज़ान के महीने की तैयारी हैं... रजब के महीने की क़द्र व क़ीमत को समझिए, इस महीने में अल्लाह से ज़्यादा से ज़्यादा दुआ कीजिए, अल्लाह की याद में रहिए और अल्लाह के लिए काम कीजिए।  इमाम ख़ामेनेई 26/04/2015
कीवर्ड्ज़