इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के सलाहकार डाक्टर लारीजानी के इंटरव्यू का ख़ुलासाः हिज़्बुल्लाह की दृढ़ता आशूरा के दिन जैसी है। उनका मनोबल बहुत ऊंचा है और वे भविष्य की ओर से आशावान भी हैं। यह दृढ़ता और आप्रेशन में यह बहादुरी इन्हें कामयाब करेगी।