यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन के प्रवक्ता जनाब मोहम्मद अब्दुस्सलाम ने मंगलवार 30 जुलाई 2024 की शाम को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई से तेहरान में मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने अंसारुल्लाह के नेता जनाब अब्दुल मलिक बदरुद्दीन को दुरूद व सलाम का पैग़ाम दिया। इसी तरह यमनी अवाम की दृढ़ता और ग़ज़ा के मज़लूम अवाम को उनके सपोर्ट की सराहना की।