ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति क़ैस सईद ने बुधवार की शाम को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई से तेहरान में मुलाक़ात में अपनी सरकार और क़ौम की तरफ़ से इस्लामी इंक़ेलाब के नेता और ईरानी क़ौम से मरहूम राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार होने वाले दूसरे लोगों के निधन पर संवेदना जतायी।
कीवर्ड्ज़