लेबनान के पार्लियामेंट स्पीकर नबीह बेर्री और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार की शाम इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई से तेहरान में हुयी मुलाक़ात में, अपनी सरकार और क़ौम के तरफ़ से इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई और ईरानी क़ौम से राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और हेलीकॉप्टर दुर्घटना के दूसरे शहीदों की शहादत पर संवेदना जतायी।