औरत की सबसे अहम ज़िम्मेदारियों में एक घर की देखभाल है। सब जानते हैं कि मैं महिलाओं की राजनैतिक व सामाजिक सरगर्मियों के ख़िलाफ़ नहीं हूं, इसमें कोई हरज नहीं है। लेकिन अगर 'घरदारी' को गिरी नज़रों से देखने लगें तो यह गुनाह होगा, घरदारी एक काम है, बहुत अहम काम है, सबसे ज़्यादा अहम व गंभीर काम भविष्य बनाने वाला काम है, माँ बनना बहुत महान काम है।
इमाम ख़ामेनेई
01/05/2013