ज़ायोनी कालोनियों वग़ैरह में जो लोग रह रहे हैं वो आम लोग नहीं हैं, वो हथियारों से लैस हैं। चलिए मैं मान लेता हूं कि वो आम लोग हैं! कितने आम लोग मारे गए? इससे 100 गुना ज़्यादा इस वक़्त यह क़ाबिज़ सरकार बच्चों, औरतों, बूढ़ों और जवानों को क़त्ल कर रही है जो आम नागरिक हैं।

कीवर्ड्ज़