क़ुद्स दिवस हक़ और बातिल की लामबंदी, ज़ुल्म के मुक़ाबले में न्याय की लामबंदी का नक़्शा पेश करता है। क़ुद्स दिवस सिर्फ़ फ़िलिस्तान का दिन नहीं है, यह इस्लामी जगत का दिन है। यह ज़ायोनीवाद के जानलेवा कैंसर के ख़िलाफ़ मुसलमानों के आवाज़ उठाने का दिन है जिसे क़ाबिज़ हमलावरों, हस्तक्षेप करने वालों और साम्राज्यवादी ताक़तों के ज़रिए इस्लामी जगत की जान के पीछे लगा दिया गया है। इमाम ख़ामेनेई 11/07/2015