ऐ पालने वाले! ईरानी क़ौम की तरक़्क़ी की सच्ची नीयतों और आशिक़ दिलों, हक़ीक़त के आशिक़ों को उनकी उमंगों और बड़ी आरज़ूओं को पूरी करने की ताक़त दे।