अगर आप अपने समाज में अपने और दूसरों के अंदर तक़वा (अल्लाह का डर) अच्छी ख़ूबियां, अख़लाक़, दीन पर अमल, ज़ोहद (सादगी) और अल्लाह से रूहानी निकटता पैदा कर सकें तो आपने इमाम महदी अलैहिस्सलाम के ज़ुहूर के स्तंभ को और मज़बूत किया है।
इमाम ख़ामेनेई
27/6/1980