इमाम मुहम्मद बाक़िर अलैहिस्सलाम ने शीयों का बहुत बड़ा और ‎मज़बूत पोशीदा नेटवर्क तैयार करने के लिए हर मुमकिन शरई ज़रिए का ‎इस्तेमाल किया। 16 सितम्बर 1988‎यही चीज़ कि आप कुछ लोगों को अपने वकील और नायब के तौर पर ‎नियुक्त कर देते थे जो आपकी तबलीग़ और तालीमात की तरवीज का ‎मिशन अंजाम दें। यह इमाम बाक़िर अलैहिस्सलाम के पोशीदा नेटवर्क ‎का हिस्सा था जिसका आग़ाज़ इमाम बाक़िर अलैहिस्सलाम से पहले ही ‎हो चुका था मगर आपके दौर में इस काम में नई शिद्दत और रफ़तार ‎पैदा हुई क्योंकि यह बड़े जोखिम का काम था। ‎इमाम ख़ामेनेई 31 जुलाई 1987