अमरीका से कड़े मुक़ाबले और #वेनेज़ोएला के ख़िलाफ़ बहुआयामी हाइब्रिड जंग में वेनेज़ोएला की सरकार और क़ौम की फ़तह और जनाब मादोरो और वेनेज़ोएला के अवाम का प्रतिरोध क़ीमती है। प्रतिरोध से क़ौम और नेताओं का क़द बढ़ता है। आज वेनेज़ोएला के बारे में अमरीका की निगाह अतीत से अलग है।
इमाम ख़ामेनेई
11 जून 2022