नमाज़ गुज़ारों, ईरानी क़ौम और पूरे इस्लामी जगत को ईदे फ़ित्र की मुबारकबाद पेश करता हूं। अज़ीज़ भाइयो और बहनो इस महीने में जो कुछ आपने हासिल किया है, वह आपके लिए इलाही पूंजी है।