किसी मुस्लिम देश के लिए यह गर्व की बात नहीं है कि अमरीकी राष्ट्रपति खुलेआम ‎कहे: ”हम उसे दूध देने वाली गाय समझते हैं!”‎अमरीका के राष्ट्रपति ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम सऊदी अरब को ‎दूध देने वाली गाय समझते हैं। ‎किसी हुकूमत और किसी भी राष्ट्र का इससे ज़्यादा क्या अपमान होगा?! उसका ‎पैसा भी ले लें और फिर उसे दूध देने वाली गाय कहें और उसका अपमान करें! ‎इमाम ख़ामेनेई 14 अप्रैल 2018‎‎