किसी मुस्लिम देश के लिए यह गर्व की बात नहीं है कि अमरीकी राष्ट्रपति खुलेआम कहे: ”हम उसे दूध देने वाली गाय समझते हैं!”अमरीका के राष्ट्रपति ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम सऊदी अरब को दूध देने वाली गाय समझते हैं। किसी हुकूमत और किसी भी राष्ट्र का इससे ज़्यादा क्या अपमान होगा?! उसका पैसा भी ले लें और फिर उसे दूध देने वाली गाय कहें और उसका अपमान करें!
इमाम ख़ामेनेई
14 अप्रैल 2018