ख़ुदा से दुआ करें कि इबादतों में आप का दिल लगे, अल्लाह से अपने गुनाहों की माफ़ी मांगें, ख़ुदा से दुआ करें कि आप के दिल नर्म हों, आप को तौबा की तौफ़ीक़ मिले। आज की रात की क़द्र करें। बहुत अहम रात है। बहुत बड़ी रात है। इमामे ज़माना को याद करें। अल्लाह के घर के दरवाज़े पर, मस्जिदों में जाएं और इमामे ज़माना की बरकत से ख़ुदा से अपनी मुरादें पाएं। मेरे लिए भी दुआ करें। इमाम ख़ामेनेई 21-10-2005