शबे क़द्र वह रात है जिसे अल्लाह ने “सलाम” कहा है। सलाम का मतलब ख़ुदा की तरफ़ से इन्सानों को सलाम भी है और इसका एक मतलब, सलामती, सुल्ह, सुकून, लोगों में भाईचारा, दिलों और लोगों के बीच दोस्ती भी है। रूहानी लिहाज़ से, यह ऐसी रात है। शबे क़द्र की क़द्र करें और मुल्क की, अपनी, मुसलमानों और इस्लामी मुल्कों की परेशानियां दूर होने के लिए दुआ करें।