कूटनीति में परमाणु मुद्दे पर तवज्जो है। वार्ताकार टीम राष्ट्रपति और सुप्रीम नेश्नल सेक्युरिटी काउंसिल को ब्योरा देती है, फ़ैसला होता और अमल किया जाता है। टीम ने अब तक दूसरे पक्ष की ग़लत मांगों का मुक़ाबला किया है और यह सिलसिला जारी रहेगा।
इमाम ख़ामेनेई
12 अप्रैल 2022