रोज़े की हालत में या फिर रोज़े की वजह से पैदा होने वाली नूरानियत की हालत में, रमज़ान की रातों में क़ुरआने मजीद की तिलावत, क़ुरआने मजीद से लगाव, ख़ुदा की बातें सुनने का अलग ही मज़ा है। इन हालात में तिलावत से इन्सान जो कुछ सीखता है वह आम हालात में उसके लिए मुमकिन नहीं है।