इन रातों में सहर में, रातों में जो दुआएं हैं, शबे क़द्र की जो दुआएं हैं या फिर शबे क़द्र की ही नहीं बल्कि हर रात के लिए जो दुआएं हैं, वह बहुत अहम हैं, दुआओं में जो अहम बातें हैं वह तो अपनी जगह, लेकिन दुआ पढ़ते वक़्त इन्सान जिस तरह से गिड़गिड़ाता और अल्लाह के सामने रोता है वह खुद काफ़ी अहम चीज़ है।