मेरी नज़र में आज की हमारी जवान नस्ल बहुत अच्छी है और तैयार है। हमारा प्रोग्राम ऐसा होना चाहिए कि हम इन मूल्यों को जिनसे शहादत का ऐसा जज़्बा पैदा हुआ, ईरानी क़ौम में ऐसी महानता और बलिदान ने जन्म लिया, इन मूल्यों को आने वाली नस्ल में पैदा करें ताकि वह इंशाअल्लाह मुल्क को आगे ले जाए।