15/04/2025
नए ईरानी साल (हिजरी शम्सी) के उपलक्ष्य में तीनों पालिकाओं के आला अधिकारियों ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से मंलगवार 15 अप्रैल 2025 को तेहरान में मुलाक़ात की।   
15/04/2025
विदेश मंत्रालय के दसियों काम हैं। उसमें से एक ओमान बातचीत और ये मसले जो ताज़ा सामने आए। कोशिश कीजिए कि देश के मसलों को इस बातचीत से न जोड़िए।
15/04/2025
वार्ता में अच्छी तरह से आगे बढ़ा जाए। मुमकिन है नतीजे पर पहुंचे, मुमकिन है नतीजा न निकले। न तो हम बहुत आशावादी हैं और न ही बहुत बदगुमान हैं। अलबत्ता सामने वाले पक्ष के संबंध में बहुत बदगुमान हैं, सामने वाले पक्ष को हम नहीं मानते, उसे हम पहचानते हैं।